उत्तराखण्डकुमाऊं,

बनभूलपुरा में पुलिस का सख्त सत्यापन अभियान: 1050 लोगों का सत्यापन, 41 पर कार्रवाई, ₹1.76 लाख जुर्माना

हल्द्वानी/नैनीताल- नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने 1050 लोगों का सत्यापन किया और 1400 से अधिक लोगों से पूछताछ की। अभियान के दौरान नियमों का पालन न करने पर 41 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,76,000 का जुर्माना वसूला गया।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। उनके निर्देशानुसार संदिग्धों एवं सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव- भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की जारी की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला मौका

 

 

अभियान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन में तथा सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल और सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में चलाया गया। इसमें प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिलाधिकारी वंदना चौहान ने इन अधिकारियों के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस

 

 

पुलिस के अनुसार, अभियान में पाया गया कि कई मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इस पर 17 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर ₹1,70,000 का चालान किया गया। वहीं अनियमितताएं मिलने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 24 लोगों पर ₹6,000 का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी मैक्स जीप, 8 की मौत, 3 घायल

 

 

अभियान के दौरान पुलिस ने किरायेदारों और मकान मालिकों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द अपने किरायेदारों का सत्यापन कराकर संबंधित थाने में जानकारी उपलब्ध कराएं।

 

 

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और आम नागरिकों से इसमें सहयोग की अपील की गई है।