उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
उत्तराखंड- निकाय चुनाव की तैयारियां हुई तेज, वार्ड सदस्य और पार्षदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी जिलाधिकारियों ने रविवार देर रात को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी।
इस पर सात दिन में आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। वहीं, निदेशालय मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अनंतिम अधिूसचना भी जारी हो गईहै।
पहली बार 102 निकायों में एक दिन चुनाव
ऐसा पहली बार हो रहा, जबकि राज्य के सभी 102 निकायों में चुनाव एक तिथि पर होने जा रहे हैं। 2018 में नगर निगम रुड़की समेत कई निकायों में चुनाव नहीं हुए थे। वहां एक साल देरी से चुनाव हुए थे, लेकिन उनका कार्यकाल अब खत्म हो चुका है।