उत्तराखंड- यहां प्रधान के भतीजे की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, पूर्व रंजिश से जुड़ा मामला


उधम सिंह नगर जिले में रविवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब हथियारों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में निर्वाचित प्रधान गफ्फार खान के भतीजे अलीम की गोली लगने से मौत हो गई। वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक किच्छा तहसील क्षेत्र के ग्राम दरउ निवासी अकरम खा के घर में दोपहर अचानक बदमाश घुस आए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच मौके पर पहुंचे अलीम ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर गोली मार दी। गंभीर हालत में अलीम को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से कई कारतूस के खोखे भी मिले हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अलीम की हत्या पुरानी रंजिश और चुनावी विवाद के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गफ्फार खा के ग्राम प्रधान बनने के बाद से ही विपक्षी पक्ष उन्हें घेरने की कोशिश कर रहा था। आज बदमाशों ने उनके घर में घुसकर अलीम की गोली मारकर हत्या कर दी, जो बेहद निंदनीय है।
वहीं, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। उसी रंजिश के चलते फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

