अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डजन-मुद्देराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

रेलवे भूमि अतिक्रमण अपडेट, ऊपर वाले पर भरोसा जताते हुए सब कुछ सही होने की उम्मीद जताई

हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर चल रही अतिक्रमण गिराने की अटलकों के बीच सैकड़ों लोगों के हाथ दुआ को उठे। इस दौरान लोगों ने ऊपर वाले पर भरोसा जताते हुए सब कुछ सही होने की उम्मीद जताई। रविवार शाम वनभूलपुरा के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर अल्लाह की इबादत की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- यहाँ गुजरात के 28 यात्रियों को लेकर जा रही बस सड़क पर पलटी।

बिलारी मस्जिद के इमाम मौलाना आसिम, उमर मस्जिद के मोहम्मद मुकीम, सुनहरी मस्जिद के मुफ्ती निजामुद्दीन, बंजारान मस्जिद के हाफिज कासिम, हाफिज उमैर, हाफिज उवैद मोहम्मद यू​सुफ ने लाइन नंबर 17 तिराहे पर लोगों को दुआ के जरिये ढांढस बधाया। करीब पांच हजार लोगों ने मौके पर हाजरी लगाकर दुआ मांगी।