उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा पर खतरा!

  • यलो अलर्ट देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल
  • चारधाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन का खतरा
  • देहरादून में मूसलाधार बारिश, तापमान गिरा

 

देहरादून न्यूज़- प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर इसी प्रकार बना रह सकता है। बुधवार को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इन चार जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां पूर्णागिरि मेले का किया विधिवत शुभारंभ और करी बड़ी घोषणा

 

 

देहरादून में पिछले 24 घंटे में 13.3 मिमी व मसूरी में 15.6 मिमी वर्षा हुई। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तक शहर के धर्मपुर, कारगी, आइएसबीटी, पटेलनगर, हरिद्वार बाईपास, मालदेवता, रायपुर, गढ़ीकैंट, प्रेमनगर एवं बिधोली क्षेत्र में करीब ढ़ाई घंटे मूसलधार वर्षा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मानसून सीजन में आपातकालीन हालातों के मद्देनजर सीएम धामी ने कसे अधिकारियों के पेंच, कहा- '15 जून से पहले पूर्ण कर ली जाएं सभी तैयारियां'

 

 

मसूरी में दिनभर में रुक-रूककर सात मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। दोपहर के समय देहरादून के कई क्षेत्रों में हल्की धूप खिलने से उमस महसूस की गई। लेकिन दोपहर बाद चार बजे एक बार फिर बादल छाने लगे और शाम छह बजे कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अपने बीमार पिता को दिखाने ले जाते समय हुआ सड़क हादसा, पिता की मौत, बेटी गंभीर