उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी जारी…ठिठूरे लोग, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, स्कूल हुए बंद

उत्तराखंड में आज मौसम बिगड़ा रहेगा। कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जबकि, इन जिलों के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

 

केंद्र की ओर से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, एक मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम खुलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों से ये प्रत्याशी आगे

 

बागेश्वर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश जारी
बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कपकोट के पिंडर घाटी के गांव खाती, जातोली, वाछम, धूर, बोरबलडा, पकुआटॉप समेत क्षेत्र के बुग्यालों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। वहीं, जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से लगातार बारिश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं जमीन की कीमत, इन चार जिलों में अधिक बढ़ाए गए सर्किल रेट

 

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर जिले में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इतने दिन के लिए ये दो ट्रेन हुई निरस्त