राम ने तोड़ा धनुष, सीता ने डाली जय माल

लालकुआं न्यूज़- आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ, रावण बाणासुर संवाद और लक्ष्मण परशुराम संवाद मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। तीसरे दिन की लीला का विधिवत शुभारम्भ एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी और वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने विधिवत रूप से किया।
वार्ड नंबर एक के अम्बेडकर पार्क में आयोजित श्री रामलीला मंचन के तीसरे दिन का शुभारंभ करते हुए एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जगह-जगह श्री रामलीला का मंचन इसलिए किया जाता है कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह अपने जीवन को जीने का प्रयास करें। ताकि अपने जीवन को सार्थक करने के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी समर्पित रहें।
तीसरे दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद का सुंदर चित्रण किया गया। बाणासुर के पात्र के रूप मे प्रेस क्लब व आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने मंचन किया। जिसे देख कर क्षेत्रवासी ओतप्रोत हो गये।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने नगरवासियो से राम यज्ञ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी थे। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद सिंह, लक्ष्मण खाती, विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

