उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

रामनगर- यहाँ रंजिश के चलते युवक ने तमंचे से दूसरे युवक को मारी गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती।

रामनगर न्यूज़- यहाँ रंजिश में एक युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया गया। गनीमत रही कि गोली युवक के पेट को छूकर निकल गई। घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार सुनील जोशी उम्र 28 वर्ष पुत्र दयाकिशन जोशी निवासी टेड़ा रोड का रहने वाला है। वह बृहस्पतिवार देर रात वह लखनपुर चुंगी के पास जा रहा था कि तभी अचानक एक युवक ने उसके ऊपर तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली सुनील के पेट को छूकर निकल गई। घायल सुनील काे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन पांच जिलो में बारिश और बर्फबारी की संभावना

वही कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की ओर से रोहित पांडे निवासी लूटाबड़ और प्रशांत सिंह रावत निवासी टेड़ा रोड के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही आरोपी प्रशांत सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि रोहित और सुनील के बीच रंजिश के चलते ये घटना हुई है और पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बसों की चैकिंग में एआरटीओ का एक्शन, 1 बस सीज, 9 की फिटनेस रद्द, 11 के किये चालान