नैनीताल में रेड अलर्ट जारी: 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, 21-22 को ऑरेंज अलर्ट; प्रशासन हाई अलर्ट पर

नैनीताल न्यूज़– भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में मौसम बेहद खराब रहने की संभावना है। विभाग ने 20 जुलाई, 2025 को रेड अलर्ट और 21 व 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व) शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 20 जुलाई को जिले के कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा तथा कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके दृष्टिगत रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है। वहीं, 21 और 22 जुलाई को भी जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन ने की व्यापक तैयारी
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सतर्क रहने और त्वरित आपदा प्रतिक्रिया के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित तहसीलों, आपदा कंट्रोल रूम और जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को किसी भी प्रकार की क्षति सूचना का तत्काल आदान-प्रदान सुनिश्चित करने को कहा है। आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली अंतर्गत जनपद व तहसील स्तर पर नामित सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में एनएच, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई व एडीबी को त्वरित कार्रवाई कर मार्ग खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम स्तर तक निगरानी के निर्देश
सभी राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने को कहा गया है। साथ ही, सभी पुलिस चौकियों व थानों को भी आपदा संबंधी उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन ऑन रखने को कहा गया है।
आपदा की सूचना यहां दें
किसी भी आपातकालीन स्थिति की जानकारी तत्काल निम्नलिखित नंबरों पर दी जा सकती है:
📞 DEOC/जिला आपदा कक्ष – 05942-231178 / 231179 / 231181
📞 टोल फ्री नंबर – 1077
📞 SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष – 0135-2710334 / 2710335
📱 मोबाइल नंबर – 9058441404 / 8218867005
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, सावधानी बरतें और किसी भी आपदा स्थिति में घबराने की बजाय तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
