उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्‍तराखंड में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, सावधान! कुमाऊं के तीन जिलों के लिए अगले 12 घंटे भारी

  • अगले 12 घंटे में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना
  • गढ़वाल मंडल में भी कहीं-कहीं तेज वर्षा होने की संभावना

देहरादून न्यूज़– कुमाऊं मंडल में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेशभर में अगले 12 घंटों के दौरान नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंह नगर में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा- बनभूलपुरा बवाल में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, सिर के आर-पार हो गई थी गोली

इसके अलावा प्रदेश के अन्य दस जनपदों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 12 घंटों में लोहाघाट में 264 मिमी, चम्पावत में 202, बनबसा में 128 मिमी, काशीपुर में 110 मिमी, पिथौरागढ़ में 108 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 12 घंटे में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल में भी कहीं-कहीं तेज वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ाया, आदेश जारी

 

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी ए‌वं मैदानी जिले में गर्जन, चमक के साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

 

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी ए‌वं मैदानी जिले में गर्जन, चमक के साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर बिंदुखत्ता के गणमान्य नागरिकों ने की बैठक

 

भारी वर्षा के चलते सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने और सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।