सौभाग्यदायिनी माँ भद्रकाली पुस्तक का विमोचन
लालकुआं न्यूज़- लालकुआँ उत्तराखण्ड़ के प्रसिद्व वैष्णवी शक्ति पीठ भद्रकाली दरवार पर पत्रकार रमाकान्त पंत द्वारा लिखी गयी पुस्तिका सौभाग्य दायिनी माँ भद्रकाली के द्वितीय संस्करण का विमोचन सेंचुरी मिल के एचआर हैड अरुण प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र वरिष्ठ महाप्रबंधक एस के बाजपेयी ने किया।
आदर्श रामलीला के मंचन स्थल पर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित विमोचन समारोह के दौरान ए पी पाण्डे ने कहा हमारे जीवन में धर्म और आध्यात्म का बहुत महत्व है और हिमालय की भूमि तो आध्यात्म की अद्भूत धरोहर है। इस भूमि में स्थित महान् तीर्थो को निरंतर प्रकाश में लानें का प्रयास बेहद सराहनीय है।
उन्होनें कहा कि लोग साधना एंव ध्यान करनें के लिए हिमालय की शरण में आते आते रहे है। यहां के पौराणिक तीर्थ श्रद्वा व भक्ति का सगंम है। इन्हीं तीर्थों में माँ भद्रकाली का दरबार भी परम पूज्यनीय है। धर्म, आध्यात्म, और दर्शन पर आधारित पुस्तक सौभाग्यदायिनी माँ भद्रकाली उत्तराखण्ड़ के तीर्थ स्थलों पर एक बेहतर मार्ग दर्शन है।
इस अवसर पर आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला, पूर्व चैयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, रंजीत बोरा, कमलेश यादव, सरदार गुरुदीप सिंह, राजकुमार सेतिया, लक्ष्मण खाती, श्रमिक नेता अवनीश कुमार त्यागी, डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, सुरेन्द्र लोटनी, सोनू पाण्डे, दिनेश राणा, धन सिंह बिष्ट, बौबी संभल, हेमन्त पाण्डे, दीप लोहनी, विनोद श्रीवास्तव, प्रेमनाथ पण्डित, राज लक्ष्मी पण्डित सहित अनेकों मौजूद रहे।