उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी तहसील में 18 पटवारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, देखे आदेश

हल्द्वानी : कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल के पत्र सं० 104 / सात / स० भू० अ० / 2024 दिनांक 12.12.2024 के आदेश के अनुपालन में नवनियुक्त राजस्व उपनिरीक्षक 01- कु० दीक्षा मेहता 02- कु० मीनाक्षी 03- कु० अनीता पाण्डे 04- कु० हर्षिता अधिकारी 05- श्री अरून वर्मा 06- श्री महेश सिंह चौहान 07- श्री चन्द्रशेखर 08- कु० नैनसी राणा 09- कु० गीता जोशी कुल 09 नवनियुक्त राजस्व उपनिरीक्षकों के द्वारा अपनी योगदान आख्या दिनांक 12.12.2024 की अपरान्ह में अभिलेखों सहित प्रस्तुत की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ राॅकेट की चिगारी से धूं-धूं कर जला तीन मंजिला भवन, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

 

 

कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल के पत्र सं० 104 / सात / स० भू० अ० / 2024 दिनांक 12.12.2024 के आदेश एवं उपजिलाधिकारी महोदय हल्द्वानी के अनुमोदन / स्वीकृति आदेश दिनांक 17.12.2024 के अनुपालन में निम्नानुसार राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्रों का आबंटन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- धामी कैबिनेट बैठक हुई संम्पन, खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी धामी सरकार, पढ़िए कैबिनेट मीटिंग में किन फैसलों पर लगी मुहर