उत्तराखंड PCS प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित, विभागवार कटऑफ जारी

देहरादून न्यूज़– उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने बहुप्रतीक्षित सम्मिलित राज्य सिविल / अवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज, 29 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विभिन्न विभागों व पदों के लिए श्रेणीवार और उपश्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी प्रकाशित कर दिए गए हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की जानी हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. नायब तहसीलदार (राजस्व विभाग)
2. उप कारापाल (गृह विभाग)
3. पूर्ति निरीक्षक (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग)
4. विपणन निरीक्षक (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग)
5. श्रम प्रवर्तन अधिकारी (श्रम विभाग)
6. आबकारी निरीक्षक (आबकारी विभाग)
7. खाण्डसारी निरीक्षक (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग)
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण अर्थात मुख्य परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों को विभागवार निर्धारित कट-ऑफ के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना:
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर लॉगिन करें।
सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए, जिसकी तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि भविष्य की अधिसूचनाओं से अवगत रह सकें।
