उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

रुद्रपुर- यहाँ दुकानदार ने चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा, डंडे से सिर फोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर से एक खबर सामने आई है। जहाँ चोरी के शक में दुकानदार ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक पर डंडे और लात घूसों से खूब पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता- कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुये बिन्दुखत्ता निवासी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

राहगीर ने बनाया वीडियो

जानकारी के अनुसार मारपीट का वीडियो रुद्रपुर कोतवाली का है। जहां पर एक व्यक्ति हाथ में डंडा ले कर युवक की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में कुछ लोग दुकानदार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दुकानदार युवक की पिटाई करना नहीं छोड़ रहा है। वहीं, युवक की पिटाई देख लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच एक राहगीर ने युवक की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – बनभूलपुरा हिंसा में प्रभावित पत्रकारों की मदद करेंगे स्वामी रामगोविन्द दास जी

पुलिस ने माममे में जांच के दिए निर्देश

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने संबंधित थाने को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है। अब थाना पुलिस पीड़ित की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक मामला रुद्रपुर के सिंह कालोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए है। टीम पीड़ित और आरोपी को चिह्नित करने में जुटी हुई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक और भ्रष्टाचारी गया जेल में, 10000 की रिश्वत लेते जेई को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार