उत्तराखण्डगढ़वाल,

(दुःखद) उत्तराखंड का लाल देश की रक्षा करते जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए शहीद

देहरादून न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्‍तराखंड का एक जवान बलिदान हो गया। वहीं, इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों और कईं अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी हैं। इस क्रम में बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ अनियंत्रित गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत और सात घायल

 

कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की इस लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को आयोग का नोटिस, जाने वजह

 

बता दें कि इन दिनों जम्मू में सेना का सर्च अभियान जारी है। कठुआ, उधमपुर और डोडा में इन दिनों सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। कश्मीर के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। मंगलवार जवानों को इनपुट मिला कि डोडा के अस्सार गांव में जंगलों में आतंकियों को देखा गयाा। शाम में सेना ने सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – बेरोजगर युवाओं के लिए जबरदस्त मौका, आवेदन हुए शुरू