उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं क्षेत्र में आधार केंद्रों में SDM तुषार सैनी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, दिए ये निर्देश

लालकुआँ न्यूज़– लालकुआं क्षेत्र में आधार केंद्रों में गुरुवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। उप जिलाधिकारी में भारतीय स्टेट बैंक लालकुआं, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बिंदुखत्ता और मुख्य बाजार स्थित आधार केंद्र में छापेमारी की इस दौरान आधार सेंटरों की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी ने पाया की उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से लोग यहां आकर आधार कार्ड बना रहे हैं। जिस पर उप जिला अधिकारी ने सभी आधार केंद्रों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड अपडेट या परिवर्तन संबंधित कार्यों में स्थानीय जनता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ईद की मुबारकबाद देने गए थे, घर पर नोटिस लेकर पहुंची सीबीआई।

 

इसके अलावा बाहर से आकर यहां आधार परिवर्तन करने वाले लोगों से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की अच्छी तरह जांच किए जाने को कहा, इसके अलावा उत्तर प्रदेश से यहां आकर आधार कार्ड परिवर्तित कर रहे लोगों पर उप जिला अधिकारी ने उनके स्थानीय एड्रेस में कोई बदलाव न किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दिल्ली से पिथौरागढ़ को जा रही रोडवेज की बस का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 27 यात्री

 

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनों के माध्यम से लोग नैनीताल, उधम सिंह नगर के विभिन्न आधार केंद्र में पहुंचकर आधार कार्ड अपडेट करवा रहे हैं और यह संख्या रोजाना सैकड़ो में देखी जा रही है इसके बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआँ से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना