उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- तेज बहाव में डूब रहे चार कांवड़ यात्रियों की SDRF ने बचाई जान, कांगड़ा और प्रेमनगर घाट पर हुआ रेस्क्यू

हरिद्वार न्यूज- सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा स्नान करते समय बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार को अलग-अलग घाटों पर नहाते समय चार कांवड़ यात्री गंगा के तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटनाएं कांगड़ा घाट और प्रेमनगर घाट की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) RTE के तहत इन विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में मिलेगा फ्री में एडमिश, ऐसे करे आवेदन

 

 

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा घाट पर तीन अलग-अलग मामलों में तीन कांवड़ यात्री गहरे पानी में चले गए थे। जिनकी पहचान रोहित (17) निवासी रोहतक, हरियाणा; संतोष (40) निवासी कर्णप्रयाग, उत्तराखंड; और रोहन (15) निवासी पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है। इन सभी को SDRF ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला।

 

 

वहीं दूसरी घटना प्रेमनगर घाट की है, जहां संजय (20), निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश, स्नान करते समय बहने लगा। गनीमत रही कि गश्त कर रही SDRF टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित

 

 

एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज खरौला ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर उनकी टीमें तैनात हैं और पूरी सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे केवल चिह्नित और सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें तथा गहरे पानी में जाने से बचें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जांच के लिए बनी एसआईटी का कार्यकाल चार माह और बढ़ा, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

 

 

SDRF की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, वहीं प्रशासन द्वारा भी लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।