उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- रुद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात, डैम में पानी आने से स्थिति भयावह, 300 लोगों को सुरक्षित निकाला, 150 से ज्यादा मकानों में घुसा पानी

  • बाढ़ जैसे हालात के बाद नगर आयुक्त, एसडीएम सहित तहसीलदार उतरे मैदान में, वार्डों का लिया जायजा
  • कल्याणी नदी के किनारे वाले क्षेत्रों से 250 और आजाद नगर, मुखर्जी नगर से 60 लोगों को बाहर निकाला
  • विधायक सहित एसएसपी ने जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप का किया निरीक्षण

रुद्रपुर न्यूज़- तराई में 18 घंटे हुई बारिश से रुद्रपुर जलमग्न हो गया। आसमान से आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 300 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा ठहरने-खाने की व्यवस्था कराई। बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया।

 

 

जलभराव से काफी नुकसान हुआ और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कल्याणी नदी उफान रही। मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे शुरू हुई हल्की बारिश का सिलसिला बाद में कभी तेज तो कभी रिमझिम के साथ बुधवार सायं करीब सवा तीन बजे तक चला। जगतपुरा, मुखर्जी नगर, ट्रांजिट कैंप, सिडकुल ढाल वाले क्षेत्र, रविंद्र नगर, आजाद नगर, कल्याणी नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। कल्याणी नदी उफान पर आ गई।

 

 

तीन पानी डैम में ऊपर से पानी का बहाव इतना तेज रहा कि आसपास के घरों में पानी घुस गया। स्थिति संभालने के लिए एसडीआरएफ की टीमों ने लोगों को बाहर निकाला। नगर आयुक्त नरेशचंद्र दुर्गापाल सहित एसडीएम मनीष बिष्ट व तहसीलदार दिनेश कुटौला ने मोर्चा संभाला और वार्डों में जाकर पानी की स्थिति देखी। किच्छा बाईपास रोड पर पूर्व विधायक के आवास में पानी घुस गया। यहां गंगापुर रोड से यातायात को प्रशासन ने रोका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत, कई घायल

 

 

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने रात में ही ट्रांजिट कैंप, मुखर्जी नगर, जगतपुरा सहित रविंद्र नगर के करीब तीन सौ से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 

 

तहसीलदार दिनेश कुटौला ने बताया कि कल्याणी नदी के आसपास डूब क्षेत्र में आ रहे भवनों में लोगों को पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद एसडीआरएफ टीम की सहायता से रेस्क्यू किया गया। इसमें करीब 250 लोगों को प्राथमिक विद्यालय आवास विकास, जूनियर हाईस्कूल आवास विकास, भंडारी सैनिक कान्वेंट स्कूल आवास विकास में रखा गया है।

 

 

आजाद नगर व मुखर्जी नगर में 60 लोगों को निजी स्कूल में रेस्क्यू कर रखा गया है। इनके भोजन का प्रबंधन जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार की तरफ से किया जा रहा है।

 

 

डीएम उदयराज सिंह ने एसडीआरएफ की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि उन्होंने सुबह टीम के साथ बारिश से प्रभावित वार्डों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। इसकी रिपोर्ट डीएम को दी है।

 

 

तीन पानी डैम में बारिश के बाद बहाव तेज होने से सुबह तक स्थिति विकराल हो गई। यहां फंसे कई लोगों को एसडीएआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि ऊपर से ही पानी का बहाव जंगल के रास्ते है जिसके बाद यहां पर भी स्थिति बेकाबू नजर आ रही है। कालोनियों में पानी भरने के बाद लोग घरों में ही कैद होकर रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई अतिरिक्त फीस अभिभावकों नही लौटाई, बाल आयोग ने दिया एक हफ्ते का समय

 

 

किच्छा बाईपास रोड में आगे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के घर के अंदर व बाहर रोड पर पानी भर गया। यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने गंगापुर रोड मोड़ के पास ही बैरिकेडिंग लगा दी।

 

 

यहां से वाहनों को वापस किया गया और गंगापुर की तरफ मोड़ा गया। पूर्व विधायक के आवास के साथ ही सड़क के दोनों तरफ आटोमोबाइल शोरुम में भी बारिश के पानी ने पैठ बना दी। जिसके बाद कर्मचारी व प्रबंधन बाहर नजर आया।

 

 

नगर निगम ने बीते दो सप्ताह से शहर के नाले व नालियों की सफाई का अभियान चला रखा है। इसका परिणाम यह हुआ कि शहर में पूर्व में बारिश के दिनों में मुख्य बाजार, रोडवेज, डीडी चौक, इंदिरा चौक सहित अग्रसेन चौक में जलभराव नजर आता था वह इस बार नहीं हुआ। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

 

 

सुबह भी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने नगर आयुक्त नरेशचंद्र दुर्गापाल प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर दिखे। जहां पर भी पानी रुका नजर आया तो सफाई कर्मियों ने तत्काल कूड़ा -कचरा नालियों से हटाया। जलभराव के बीच फंसी जेपीएस स्कूल की बस को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र नाहते समय डूबा, तलाश जारी।

 

 

विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा व एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप, मुखर्जी नगर में जाकर बारिश के पानी की स्थिति देखी। विधायक अरोरा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह जलभराव में घिरे परिवारों के साथ है। हर संभव मदद की जाएगी।

 

 

जगतपुरा में एसएसपी से एक व्यक्ति कल्याणी नदी के बीचोंबीच आ रहे भवनों को लेकर प्रशासन के रुख की जानकारी लेने लगा। एसएसपी ने पहले समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो फटकार कहा कि जो उचित होगा, वह किया जाएगा।

 

 

एनजीटी के नियमों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। भाजपा उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा ने जगतपुरा, मुखर्जी नगर सहित ट्रांजिट कैंप में रहने वाले परिवारों की स्थिति की जानकारी दी।

 

 

बारिश के बाद तीन सौ से अधिक लोगों को एसडीआरएफ व तहसील की टीम ने रेस्क्यू किया है। सभी को आवास विकास व अन्य जगहों पर स्कूलों में ठहराया गया है। खाने का इंतजार जिला पूर्ति कार्यालय की तरफ से एआरओ हेमा बिष्ट कर रही हैं। बच्चों के लिए दूध व ब्रेड का भी इंतजाम किया गया है। दोपहर 12 बजे के बाद पानी के बहाव की स्थिति कल्याणी नदी सहित अन्य वार्डों में नियंत्रित हो गई” उमाशंकर नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऊधम सिंह नगर