देहरादून में रफ्तार का कहर: तीन सड़क हादसों ने शहर को झकझोरा, 17 वर्षीय किशोर की मौत – दो घायल

देहरादून न्यूज- राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक बार फिर सड़क हादसों की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। शुक्रवार को हुए तीन अलग-अलग हादसों ने पूरे शहर को झकझोर दिया। इनमें एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
मांडूवाला: गलत दिशा में आई कार ने छीनी 17 वर्षीय अंशुल की जिंदगी
14 अक्टूबर की शाम मांडूवाला रोड पर हुआ हादसा एक और मासूम की जान ले गया। हरियाणा के करनाल निवासी अंशुल कंबोज (17) मांडूवाला के पास एक हॉस्टल में रहकर प्राइवेट काम करता था। वह डॉल्फिन कॉलेज की ओर से अपनी बाइक पर लौट रहा था, तभी मांडूवाला की ओर से गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि मृतक के मामा संदीप चौहान की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्लेमेन्ट टाउन: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
इसी दिन क्लेमेन्ट टाउन क्षेत्र के टर्नर रोड लेन नंबर 7 पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार सावन थापा को टक्कर मार दी। हादसे में सावन गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सावन के भाई मधुसूदन थापा की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पटेलनगर: तेज रफ्तार बाइक ने युवती को घायल किया
तीसरा हादसा पटेलनगर के देहराखास क्षेत्र में हुआ। यहां काली मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने मनप्रीत नामक युवती को टक्कर मार दी।
थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि जांच में बाइक चालक अयान को दोषी पाया गया है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
‘वनवे रोड’ बनी हादसों की हॉटस्पॉट
जहां अंशुल की मौत हुई, वही सुद्धोवाला और मांडूवाला के बीच की वनवे रोड अब स्थानीय लोगों के लिए खौफ की सड़क बन चुकी है।
स्थानीय निवासी पंकज भट्ट ने बताया कि यह सड़क बेहद संकरी है और अक्सर लोग इसमें तेज रफ्तार, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और नशे में ड्राइविंग जैसी लापरवाहियां करते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग नौ महीने पहले इसी रोड पर एक बच्चे की भी मौत हो चुकी है। साथ ही सड़क पर बने गहरे गड्ढे भी हादसों का बड़ा कारण हैं।
स्थानीयों की मांग — लगें स्पीड ब्रेकर और CCTV
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मांडूवाला रोड पर स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे और रोड साइन लगाए जाएं, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके और लोगों की जान सुरक्षित रह सके।
