उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- ई-स्कूटी की बैटरी में धमाका: आग से राख हुआ घर, श्रीमद्भागवत गीता सुरक्षित

ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर वार्ड नंबर दो में बृहस्पतिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे टिनशेड मकान में आग फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया।

 

 

इस हादसे में लगभग तीन लाख रुपये से अधिक के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि समय रहते घर के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए और जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला सरगना सहित 05 गिरफ्तार

 

 

टिनशेड में रह रही थी मजदूर महिला और बेटियां
मूल रूप से मोतीपुर वार्ड दो की रहने वाली शांति मंडल, सिडकुल में मजदूरी करती हैं। वे अपनी तीन बेटियों के साथ टिनशेड के छोटे से मकान में रहती हैं। बुधवार की रात उन्होंने हमेशा की तरह ई-स्कूटी को बरामदे में चार्ज पर लगाकर खाना खाया और सो गईं।

 

 

3:30 बजे धमाका, फिर आग का तांडव –            करीब तड़के 3:30 बजे जोरदार धमाके से उनकी नींद टूटी। देखा तो चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी फट चुकी थी और आग तेजी से घर में फैल रही थी। परिजनों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती के लिए नई आयु सीमा तय, अब इतने साल से होगा चयन

 

 

सारा सामान खाक, गीता पर नहीं आई आंच
आग में घर के कूलर, फ्रीज, पंखे, टीवी, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। मगर चमत्कारिक रूप से कमरे में बने मंदिर में रखी श्रीमद्भागवत गीता और देवी-देवताओं की तस्वीरें पूरी तरह सुरक्षित रहीं। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था से जोड़ते हुए ईश्वर की कृपा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी रामपुर रोड की सड़क चौड़ीकरण के कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

 

 

प्रशासन ने लिया संज्ञान
घटना की सूचना पर पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। शांति मंडल ने शासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।