एसएसपी नैनीताल ने की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी — लंबित विवेचनाओं पर फटकार, बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 कर्मियों को किया सम्मानित
दीपावली पर्व को लेकर पुलिस, ट्रैफिक और फायर सर्विस को किया अलर्ट — एसएसपी बोले “ग्राउंड जीरो और डाटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए”

हल्द्वानी न्यूज़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के नेतृत्व में 15 अक्टूबर 2025 को कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
🎖️ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 9 पुलिस कर्मियों को सम्मानित
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 9 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित कार्मिकों में —
सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश नगरकोटी, हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन, महिला कांस्टेबल भूमिका थाना, कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम, कांस्टेबल रंजीत सिंह और ओपी आनंद सिंह बिष्ट शामिल रहे।
एसएसपी ने इस अवसर पर कहा कि “ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डाटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए।”
उन्होंने विवेचना में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना की।
🔍 अपराधों व विवेचनाओं की गहन समीक्षा — गुणवत्ता पर जोर
एसएसपी ने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता, अभियोग पंजीकरण और त्वरित निस्तारण पुलिस की साख से जुड़ा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा फॉरेंसिक टीम से समन्वय बढ़ाकर साक्ष्य संकलन में तेजी लाई जाए।
विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर आगामी गोष्ठी में सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
🪔 दीपावली पर्व पर सतर्कता के विशेष निर्देश
आगामी धनतेरस, दीपावली व भैय्या दूज पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने, बाजारों, ज्वैलरी दुकानों, बैंकों और मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी चेक कराने के निर्देश दिए।
साइबर फ्रॉड, टप्पेबाजी, जेबकटी जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
दीपावली पर चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्यत्र पटाखा दुकानों की अनुमति नहीं देने और उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।
🔥 फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर
दीपावली पर्व के दौरान अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और पटाखा बाजारों में फायर टेंडर व उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित करने, फायर हाइड्रेंट जांचने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स देने को कहा गया।
🚫 नशा, अवैध शराब और साइबर अपराध पर सख्ती
एसएसपी ने निर्देश दिए कि अवैध शराब, एनडीपीएस पदार्थों की तस्करी और अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए।
साथ ही साइबर अपराधों पर फोकस करते हुए ऑपरेशन कालनेमी के तहत त्वरित कार्यवाही और जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
🚦 ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू करने और जनता को पूर्व सूचना देने को कहा गया।
महिलाओं व नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
📊 डेटा प्रबंधन और फील्ड परफॉर्मेंस की समीक्षा
थानों में संचालित विभिन्न पोर्टलों पर डेटा अपडेट और मॉनिटरिंग की स्थिति की समीक्षा की गई।
एसएसपी मीणा ने कहा कि पुलिस की कार्यक्षमता फील्ड और डिजिटल दोनों स्तरों पर मजबूत होनी चाहिए।
👥 गोष्ठी में उपस्थित अधिकारीगण
इस मौके पर एसपी क्राइम/यातायात श्री जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ नैनीताल श्री अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र शर्मा, सभी थाना, चौकी, शाखा, यातायात व सीपीयू प्रभारी उपस्थित रहे।
📍रिपोर्ट: मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस
