उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- स्टंटबाजी का वायरल वीडियो: एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, वाहन चालक पर की गई चालानी कार्यवाही

नैनीताल न्यूज़- जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्टंटबाजी से जुड़े एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोग ज्योलिकोट के पास तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ व खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता होगी खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

 

 

वीडियो में दिखाई गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल पुलिस ने वाहन की पहचान कर चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की हरकतें आम जनता में गलत संदेश देती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।

 

 

एसएसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी निलंबित

 

 

इस मामले में पुलिस ने न केवल कार्रवाई की, बल्कि परिवार की काउंसलिंग करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त चेतावनी भी दी। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और भविष्य में नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- लम्बे समय से फरार चल रहे 05 वारंटियों को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

🚨 नैनीताल पुलिस की अपील

“चलते वाहन में स्टंटबाजी करना जानलेवा हो सकता है। कृपया यातायात नियमों का पालन करें। सनरूफ वाहन में सुविधा के लिए होती है, स्टंट करने के लिए नहीं।”

 

 

📢 – मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस