गरुड़ताल वायरल वीडियो पर SSP नैनीताल का सख्त एक्शन, दो युवक हिरासत में; माफी मांगते नजर आए

नैनीताल/भीमताल– नैनीताल जनपद में वायरल वीडियो पर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो पर लगातार नजर बनाए हुए है, जो नियमों का उल्लंघन करते हैं।
इसी क्रम में भीमताल क्षेत्र के गरुड़ताल (जो कि एक प्रतिबंधित जल क्षेत्र है) में दो युवक तैरते और धूम्रपान करते हुए नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में युवकों की इस गैरकानूनी मस्ती को देखकर स्थानीय लोग नाराज दिखे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई।
थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा ने वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की। दोनों युवकों की पहचान यश रौतेला और जसीन सागर, निवासी भीमताल के रूप में हुई। उन्हें चिन्हित कर मौके से हिरासत में लिया गया और उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।
युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
—
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का संदेश:
“पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जनपद नैनीताल में आने वाले सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील है कि मर्यादित आचरण रखें और नियमों का पालन करें। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गरुड़ताल जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
—
मीडिया सैल – जनपद नैनीताल
