उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

प्रदेश के सीएम धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना’ का शुभारंभ, धार्मिक पर्यटन को भी दिया जा रहा है बढ़ावा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्यमंत्री नमक पोषण’ योजना शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह गर्भवती माताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक है।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार धार्मिक पर्यटन को भी विस्तार देने का कार्य भी लगातार कर रही है। इसके तहत बागेश्वर में कार्य करवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दोनों हस्तियों को श्रद्धांजलि अपर्ति की।

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्यमंत्री नमक पोषण’ योजना के तहत आयोडीन युक्त नमक वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC Police SI Physical Admit Card 2024- उत्तराखंड पुलिस एसआई फिजिकल एडमिट कार्ड हुए जारी, पढ़े खबर

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह नमक आवश्यक पोषक तत्व है जो बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक है। इस योजना के लागू होने से महिलाओं और बच्चों के पोषण में सुधार आएगा।

 

दूसरी ओर बागेश्वर में धार्मिक पर्यटन को विस्तार देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने संकल्पबद्ध होने की बात कही है। इसके लिए बागनाथ और बैजनाथ मंदिर परिसर का मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है साथ ही चंडिका देवी मंदिर में भी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सुबह से बरसात शुरू।

 

 

सीएम धामी ने बाबूजगजीवन राम और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी नमन किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक एवं वंचितों के हितैषी स्व. बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। लोकतंत्र की रक्षा के प्रति समर्पित आपका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता, दक्ष राजनीतिज्ञ एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। राष्ट्रीय अखंडता हेतु आपके द्वारा दिया गया योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगो की हुई मौत, आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार