जीजीआईसी दौलिया में परीक्षाफल से तनाव प्रबंधन एवं कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन
लालकुआं न्यूज़- हल्दूचौड़ स्थिति जीजीआईसी दौलिया में बोर्ड परीक्षाफल से सम्बंधित तनाव प्रबंधन एवं कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ भारती नारायण भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे डाइट भीमताल के प्रवक्ता डॉ ज्योतिर्मय मिश्र व कुसुमलता वर्मा ने भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान कक्षा 10 एवं 12 के बोर्ड परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। डॉ मिश्र व कुसुमलता वर्मा ने बोर्ड परीक्षाफल के मानसिक दबाब को कम करने एवं परीक्षा परिणाम को सकारात्मक रूप से लेने का आग्रह किया। वही अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों पर रिजल्ट का दबाव न डालें एवं परीक्षाफल को जैसा भी हो उस रूप में स्वीकार्य करें।
वही जीव विज्ञानं प्रवक्ता रीता लसपाल ने मेडिकल के क्षेत्र के अवसरों एवं गणित पर प्रवक्ता हंसा पाण्डेय ने इंजीनिरिंग एवं अन्य रोजगार के अवसरों के विषय में एवं अर्थशास्त्र प्रवक्ता बीना माहरा ने मानवीकी के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के विषय में जानकारी दीं। प्रधानाचार्य डॉ भारती नारायण भट्ट ने छात्राओं को परीक्षाफल के परिणाम से मुक्त रहने के लिए योगा, मैडिटेशन, करने को कहा एवं सभी छात्राओं को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनायें प्रेषित दी, कार्यक्रम का संचालन बाल सखा प्रभारी बीना महरा ने किया।