लालकुआं पुलिस का सख्त अभियान: बिना सत्यापन रह रहे 6 परिवारों पर कार्यवाही, 3 संदिग्ध हिरासत में

लालकुआं न्यूज़- नगर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कोतवाली पुलिस ने रविवार तड़के विशेष सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन रह रहे 6 परिवारों पर कार्रवाई करते हुए उनके मकान मालिकों और किरायेदारों का चालान किया, वहीं तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में यह अभियान वार्ड नंबर 1, 2 और 3, वीआईपी गेट क्षेत्र और खड्डी मोहल्ला में संचालित किया गया। पुलिस टीम ने घर-घर जाकर किरायेदारों और निवासियों से दस्तावेज जांचे।
प्रभारी निरीक्षक राणा ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि नगर में कोई भी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बिना सत्यापन के न रह सके, इसके लिए पुलिस नियमित रूप से सत्यापन अभियान जारी रखेगी।
अभियान दल में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, अंजू यादव, उप निरीक्षक डीके सती सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
📍 पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।







