उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कालेज में छात्र नेताओं ने जमकर काटा हंगामा, छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक

हल्द्वानी न्यूज़– छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कालेज में छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पहले से महाविद्यालय में पुलिस की टीम तैनात रही। प्राचार्य से मिलने जा रहे छात्रों को रोकने के दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की तीखी बहस और खीचतान हुई। इस दौरान छात्र नेताओं के कपड़े भी फट गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हरिद्वार और नैनीताल के डीएम से भूमि की खरीद-फरोख्त की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने को कहा

 

शुक्रवार सुबह दस बजे महाविद्यालय के खुलने के बाद छात्र नेताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित रोस्टर का पालन नहीं किया जाता है। अगर चुनाव कराने ही नहीं थे तो कैलेंडर जारी नहीं करना चाहिए था। कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। अभी भी धरना प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ जिलाधिकारी ने गौलापार में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा, मौके पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश