एलबीएस में भाषण प्रतियोगिता और फ्रेशर पार्टी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

लालकुआं न्यूज़- लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता एवं फ्रेशर पार्टी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बीएड विभाग में दो दिवसीय आशु भाषण प्रतियोगिता और फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएड प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के मध्य संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। फ्रेशर पार्टी में मिस फ्रेशर ऋचा जोशी और मिस्टर फ्रेशर सुमित बोहरा रहे। आशु भाषण प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान कमलेश कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान मोहित सिंह पवार बीएड चतुर्थ सेमेस्टर और तृतीय स्थान ऋचा जोशी बीएड प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ कल्पना शाह एवं डॉ मंजू जोशी रहे।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ बीना मथेला, बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ललित मोहन पांडे, डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी, सहसंयोजक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रीता दुर्गापाल, डॉ कमला पाण्डे, डॉ पप्पू सागर, डॉ इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. गीता भट्ट, डॉ हेम चन्द्र पाण्डे प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा मंच संचालन रोशनी बिष्ट, ललित मोहन पोखरियाल और इंद्रजीत सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
