उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई फिर टली, अब अगले साल इस दिन होगी सुनवाई

हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण की सुनवाई एक बार फिर आगे खिसक गई है। सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार अब इस मामले की संभावित सुनवाई 3 फरवरी 2026 को दर्शाई गई है। इससे पहले इस प्रकरण में 16 दिसंबर 2025 को संभावित सुनवाई की तारीख तय मानी जा रही थी।

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस मामले में 2 दिसंबर और 10 दिसंबर को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन विभिन्न कारणों से सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 की तारीख सामने आई थी, जो अब बदलकर 3 फरवरी 2026 हो गई है। लगातार टलती सुनवाई के चलते लंबे समय से लंबित इस मामले को लेकर उत्तराखंड, विशेषकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  होली से पहले पार्टी नेताओं को मिल सकता है सरकार में दायित्व- महेंद्र भट्ट

 

 

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की लगभग 30 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है, जहां करीब 50 हजार लोग निवास करते हैं। इससे पहले हाईकोर्ट ने इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर युवक ने किया दुष्कर्म , अश्लील वीडियो बनाकर युवक कर रहा है ब्लैकमेल

 

 

सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण से जुड़ा यह मामला अब अंतिम चरण में माना जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट इसमें कोई बड़ा और निर्णायक फैसला सुना सकता है। इसी को देखते हुए सुनवाई की संभावित तारीखों के आसपास नैनीताल पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहते हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहाँ विभिन्न विभागों और संस्थानों में आई भर्ती, पढ़े पूरी खबर

 

 

 

अब एक बार फिर सभी की निगाहें 3 फरवरी 2026 को होने वाली संभावित सुनवाई पर टिकी हैं। स्थानीय लोग, प्रशासन और संबंधित पक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो बनभूलपुरा क्षेत्र के भविष्य की दिशा तय कर सकता है।