बिंदुखत्ता में पशुपालक की गौशाला में चार पशुओं की संदिग्ध मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बिंदुखत्ता न्यूज़– छोटी दीपावली की रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। संजय नगर द्वितीय निवासी पशुपालक खुशाल राम की गौशाला में चार पशुओं की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र के पशुपालक परिवारों को झकझोर कर रख दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशाल राम की दो भैंसें और एक पठिया जंगल से चरकर घर लौटी थीं। इसके बाद घर में बंधी गाय और भैंसों को रोज की तरह कुट्टी खिलाई गई। रात के समय अचानक सभी चारों पशु मृत पाए गए। परिवार के सदस्यों ने जब सुबह गौशाला का दरवाज़ा खोला तो वहां का मंजर देखकर उनकी आंखें नम हो गईं।
खुशाल राम ने बताया कि सभी पशु स्वस्थ थे, परंतु कुट्टी खाने के कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला अत्यंत चिंताजनक है और संभवतः किसी जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम अध्यक्ष प्रमोद कलौनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दे दी गई है।
ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग से इस घटना की तत्काल जांच कर वास्तविक कारणों का पता लगाने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक चारों मृत पशु गौशाला में ही पड़े हुए थे और आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे थे।
गरीब खुशाल राम का परिवार पूरी तरह से दुग्ध उत्पादन पर निर्भर था। गौशाला के सभी पशु मर जाने के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है, क्योंकि बिंदुखत्ता क्षेत्र में अधिकांश परिवार पशुपालन कर ही अपनी आजीविका चलाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पशु विभाग को सघन जांच और निगरानी करनी चाहिए।
