उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के खिलाफ़ शिक्षक हुए लामबंद, जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

हल्द्वानी न्यूज़- प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षक लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी में राजकीय शिक्षक संघ की बैठक कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई। जिसमें प्रदेशभर से शिक्षक नेता और एलटी शिक्षक पहुंचे। सीधी भर्ती का विरोध करते हुए न्यायालय स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया। फैसला लिया गया कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा के मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिश में जुटे सलमान खान पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा, अब होगी यह कार्यवाही

 

राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के आह्वान पर बैठक हुई। जिसमें एलटी संवर्ग और वंचित प्रवक्ता शिक्षकों ने में प्रधानाचार्य भर्ती का विरोध किया। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय ने कहा कि इस मामले में पूर्ण विरोध करने के लिए 11 मई को प्रांतीय स्तर की बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें आंदोलन और वार्ता के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के चलते कल नैनीताल जिले के सभी स्कूल बंद के निर्देश जारी।