थराली में बादल फटा: मलबे में दबे घर-वाहन, अफरा-तफरी का माहौल


चमोली/थराली न्यूज़– जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की भयावह घटना सामने आई है। राड़ी बगड़ क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही की खबर है। घटना के बाद कई मकान, दुकानें और सरकारी दफ्तर मलबे में दब गए। वहीं कई वाहन भी मलबे में दबे होने की जानकारी मिली है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक आए मलबे ने थराली क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। एसडीएम आवास में भी मलबा घुस गया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। राहत-बचाव दल मौके पर जुटा है और मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। अब तक एक युवती के मलबे में दबने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पिंडर नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे के इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
जिलाधिकारी चमोली घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग पूरी रात भय के साये में रहे।

