उत्तराखण्डकुमाऊं,

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा होगा, कांग्रेस के ‘अपहरण’ आरोप पर कड़ा रुख

नैनीताल न्यूज़- कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण के आरोप मामले में हाईकोर्ट ने गुरुवार को अहम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा कराने का निर्देश दिया है।

 

 

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उसके निर्वाचित सदस्यों का अपहरण कर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि लापता हुए सदस्यों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खतरे वाले स्थान किए जाएंगे नो सेल्फी जोन घोषित, हादसे का शिकार हो रहे लोग

 

 

हाईकोर्ट ने इस पर सख्त नाराजगी जताई और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाली किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हो जातीं, चुनाव प्रक्रिया को दोबारा कराना ही उचित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की-यहाँ शराब के पैसे मांगने पर टेंट कर्मचारी के चेहरे पर काटा, आरोपित फरार

 

 

वहीं, इस मामले में एसएसपी का कहना है कि उन्होंने अभी तक इस प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। पुलिस का दावा है कि मामले की जांच जारी है और लापता सदस्यों की तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नशे में ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत चार पर गिरी गाज, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की ये कार्यवाही।

 

 

अब जिला प्रशासन को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव की नई तारीख तय करनी होगी। यह फैसला नैनीताल की राजनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।