उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में लोगों से होली पर्व मिलजुलकर मनाने का किया आह्वान

लालकुआं- आगामी होली पर्व को लेकर अमन कमेटी की आयोजित बैठक में कोत्तवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने होली का रंग मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से खेलने का आह्वान किया।

कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जाति धर्म के लोगों से आह्वान किया कि होलिका दहन के दौरान तथा होली के रंग के मौके पर सभी जाति धर्म के लोग आपसी तालमेल और सौहार्द के साथ होली मनाये तथा एक दूसरे के सम्मान की रक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि होली के रंग के दिन क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेगा तथा क्षेत्र वासियों से होली के हुड़दंग से बचे रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  14वी राज्य स्तरीय अबेकस कंपटीशन में लालकुआं के प्रियांशु अनेजा को पांचवा स्थान।

कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभिलंब कोतवाली के नंबरों में फोन कर सकते हैं, पुलिस तुरंत ही पीड़ित की मदद करेगी। गोष्ठी में नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सभासद हेमंत पांडे, राजलक्ष्मी पंडित, जीवन कबडवाल, नरेश चौधरी, किशन भट्ट, महेश चौधरी, हरीश बिसौती, सदर रोशन मस्जिद खालिद बैग, मोहम्मद हफीज खान, हाजी अय्यूब अली, पादरी सुकुमार सूरज, प्रेम नाथ पंडित, गीता शर्मा, विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद, उत्तराखंड जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता ललित मोहन ऐठानी, नगर पंचायत से धर्मानंद शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी और तमाम जाति धर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।