उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ स्कूल बस से उतरते समय 04 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मातम

  • आरोपी चालक और हेल्पर को पुलिस ने हिरासत में लिया

गदरपुर न्यूज़– पिपलिया नंबर एक गांव में शनिवार दोपहर नर्सरी कक्षा की चार वर्षीय बच्ची की अपनी ही स्कूल बस की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर आरोपी बस चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को कहा- अब जमानत के लिए अपील खंडपीठ में करें

 

पिपलिया नंबर एक निवासी तापस मंडल सिडकुल की एक कंपनी में पेंटर हैं। उन्होंने अपनी चार वर्षीय बेटी तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल पिपलिया नंबर दो में दाखिला कराया था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद तृषा अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से घर लौट रही थी। तापस मंडल ने बताया कि तृषा को लेने के लिए उसकी दादी बस के पास गई थीं। जब बस पिपलिया नंबर एक में रुकी तो बच्चे बस से उतरने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) उत्तराखंड में सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही दवाओं की जांच के आदेश, पढ़े खबर

 

आरोप है कि इस बीच जब तृषा बस से उतरने लगी तो बस चलने लगी, जिससे संतुलन बिगड़ने से वह बस से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि चालक ने बच्ची को गिरते हुए नहीं देखा और बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। सीओ वैभव सैनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी के जन्मदिन पर 40 यूनिट रक्तदान, पौधोंरोपण कार्यक्रम का आयोजन