उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ स्कूल बस से उतरते समय 04 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मातम

  • आरोपी चालक और हेल्पर को पुलिस ने हिरासत में लिया

गदरपुर न्यूज़– पिपलिया नंबर एक गांव में शनिवार दोपहर नर्सरी कक्षा की चार वर्षीय बच्ची की अपनी ही स्कूल बस की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर आरोपी बस चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (मॉ नन्दा सुनन्दा महोत्सव) मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान कल शहर में रहेगा यातायात डायवर्जन

 

पिपलिया नंबर एक निवासी तापस मंडल सिडकुल की एक कंपनी में पेंटर हैं। उन्होंने अपनी चार वर्षीय बेटी तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल पिपलिया नंबर दो में दाखिला कराया था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद तृषा अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से घर लौट रही थी। तापस मंडल ने बताया कि तृषा को लेने के लिए उसकी दादी बस के पास गई थीं। जब बस पिपलिया नंबर एक में रुकी तो बच्चे बस से उतरने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) ईद त्यौहार के दिन बाईकर्स की पहाड़ में रहेगी नो इंट्री

 

आरोप है कि इस बीच जब तृषा बस से उतरने लगी तो बस चलने लगी, जिससे संतुलन बिगड़ने से वह बस से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि चालक ने बच्ची को गिरते हुए नहीं देखा और बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। सीओ वैभव सैनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार, 36 पदाधिकारीयों की दूसरी लिस्ट जारी, जाने किसे क्या मिली जिम्मेदारी।