देशराष्ट्रीय

यहाँ करंट से 17 वर्षीय युवक की मौत, हेडफोन लगाए होने के कारण नहीं सुन पाया चेतावनी

मुंबई के भांडुप इलाके में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। पन्नालाल कंपाउंड के पास खुले हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक दीपक पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक, दीपक एलबीएस मार्ग से अपने घर लौट रहा था। उस समय तेज बारिश हो रही थी और उसने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क पर खुले पड़े तार से दूर रहने की चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन हेडफोन के कारण दीपक उनकी आवाज नहीं सुन सका। जैसे ही वह तार के संपर्क में आया, तेज करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोल्जर डिफेंस एकेडमी के 5 छात्रों का अग्निवीर में चयन होने पर मैत्रीपूर्ण कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों ने जमाया रंग

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर पानी जमा था, जिससे करंट का असर और ज्यादा हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। भांडुप पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला आकस्मिक मृत्यु (ADR) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  (धामी कैबिनेट न्यूज़) विधायक निधि को बढ़ाकर किया 5 करोड़, केबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए है, जानने के लिए क्लिक करें।

 

 

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। हाई-टेंशन तार सड़क पर कैसे और क्यों पड़ा था, इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर रखरखाव की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की धरती फिर डोली

 

 

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के दौरान विशेष सावधानी बरतें और सड़क पर चलते समय हेडफोन का इस्तेमाल न करें, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।