उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के युवक की हुई मौत।

नैनीताल न्यूज़- भवाली में शनिवार को बिहार निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सिकरा चंपारण बिहार निवासी बिकेश शर्मा (20) पुत्र शंभू शर्मा सप्ताहभर पूर्व काम के लिए बिहार से भवाली आया था।

यह भी पढ़ें 👉  बजट में ल 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री, सीएम धामी ने बताया- 'मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात'

शनिवार सुबह पेट में दर्द होने पर उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। सीएचसी भवाली के डॉ. दिनेश चंदोला ने बताया कि शनिवार को एक मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया। इसके कुछ मिनटों बाद उसकी मौत हो गई। मरीज के शरीर में खून की कमी लग रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की बेटी ने पास की पीसीएस परीक्षा, हासिल की 16वीं रैंक

वही परिजनों ने बताया की बिकेश पूर्व में किसी बीमारी से पीड़ित था। लंबे समय तक उसका इलाज चला था। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।