उत्तराखण्ड

सरकार ने विपक्ष के डर के चलते दो दिन में समाप्त कर दिया विधानसभा सत्र – भुवन कापड़ी

लालकुआं– सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार आज जनता के उत्पीड़न करने में लगी है, प्रदेश में हर तरफ भष्ट्राचार का बोलबाला है, लेकिन कांग्रेस जनता के साथ खड़ी होकर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में खड़ी रहेगी।

यह बात उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने लालकुआं में पत्रकारों से कही, उन्होने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया, परंतु भाजपा सरकार रुद्रपुर से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग को अभी तक नही बना सकी है, जबकि भाजपा सरकार पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का दावा कर रही है लेकिन उन्होने राजमार्ग बनाए नही बल्कि उन्हें बेच दिए, यही कारण है कि दिल्ली जाने तक एक हजार रुपए से ज्यादा का टोल टैक्स लगता है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों हुए विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास रोजागार, अवैध खनन, गौला खनन, महिला विधेयक समेत तमाम मुद्दे थे, परंतु सरकार ने डर के मारे पांच दिन के सत्र को दो दिन में समाप्त कर दिए, यही नही महिला विधेयक के लिए मात्र 30 मिनट का समय रखा गया, जबकि एक मजबूत विधेयक के लिए एक दिन का समय होना चाहिए था। इस दौरान उधम सिंह नगर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य भी उपस्थित रहे।