उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- वन विभाग ने अवैध रूप से 2 लाख की खैर की लकड़ी की तस्करी कर रही बोलेरो समेत उसके चालक को किया गिरफ्तार, दो फरार

लालकुआँ न्यूज- तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज के गश्ती दल ने इमली घाट के समीप जंगल में बोलेरो कार में 2 लाख से अधिक की बेसकीमती खैर की लकड़ी लाद कर ले जा रहे एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, वन विभाग ने मामले में वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी को रेंज परिसर में सीज कर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य के विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का अब नही रुकेगा वेतन

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के 4 बजे डॉली रेंज के गश्ती दल को इमली घाट के जंगल में गाड़ी की कुछ सुगबुगातहट दिखाई दी तो गश्ती दल सचेत हो गया, उक्त दल ने घेर कर जंगल से बाहर निकल रही बोलेरो कर को पकड़ लिया, पूछताछ करने पर पता चला कि ऊंचा गांव द्वितीय बीट से 03 खैर प्रजाति के पेड़ो का अवैध कटान, अभिवहन करने पर वाहन महिंद्रा बोलरो रजिस्ट्रेशन नंबर- यूपी 27ए- 5050 वाहन चालक रविन्द्र कुमार को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए,

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों को विज्ञान की बारीकियों से कराया रूबरू

 

वाहन से कुल 11 लट्ठे बरामद किए गए। पकड़े गए वाहन को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया। पकड़े गए अभियुक्त का चालान किया गया है, वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार द्वारा बताया गया कि वन अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां हादसा होने से बाल बाल बची उत्तराखंड रोडवेज की बस, देखे वीडियो।

 

वही गश्ती दल में वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी, वन आरक्षी दीपक, कैलाश भाकुनी, नवल किशोर पलड़िया, कृष्ण पाल, अर्जुन सिंह, गौतम सिंह और शाहिद बेग शामिल रहे।