उत्तराखंड- यहाँ स्थित रिजॉर्ट पर जीएसटी टीम ने छापा मारकर पकड़ी बड़ी कर चोरी, रिजॉर्ट स्वामी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना
हल्द्वानी न्यूज़– नैनीताल जिले के छोई (रामनगर) स्थित एक रिजॉर्ट में जीएसटी की टीम ने छापा मारकर बड़ी कर चोरी पकड़ी है। आठ घंटे की जांच में टीम ने देखा कि रिजॉर्ट की ओर से शादी, पार्टी में प्राप्त टर्नओवर को जीएसटी में नहीं दिखाया जा रहा था। साथ ही रिजॉर्ट के रेस्टोरेंट की बिक्री में कम जीएसटी रेट पर बिल जारी किए जा रहे थे। टीम ने रिजार्ट स्वामी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
अपर आयुक्त कुमाऊं जोन राकेश वर्मा के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर हल्द्वानी जोन स्मिता ने टीम का गठन किया और जांच के लिए भेजा। सर्वे के दौरान अधिकारियों ने रिजॉर्ट में रजिस्टर, बिल और प्राप्त प्रपत्रों की छानबीन की। आगंतुकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक चली ओस कार्यवाही में टीम ने सभी कागज, मौके पर मिले कंप्यूटर और लैपटॉप की जांच की।
वही टीम ने रिजॉर्ट स्वामी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बताया जा रहा है कि जांच जारी है, अभी जुर्माना और बढ़ सकता है। टीम में उपायुक्त शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त गौरव कुमार पंत और राज्य कर अधिकारी शामिल रहे।
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर हल्द्वानी जोन, स्मिता ने बताया कई होटल और रिजॉर्ट राज्य कर विभाग के रडार पर हैं। जांच और सर्वे की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी कर निर्धारण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।