उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

गर्मी और उमस के चलते बिलों से बाहर आ रहे सांप, घरों में निकलने के मामले हुए दोगुने, आप भी रहे सावधान।

आज कल गर्मी के साथ बरसात और उमस भरे मौसम का दौर चल रहा है। इसलिए घरों के अंदर व आबादी वाले क्षेत्र में सांपों के आने के मामले दोगुने हो चुके हैं। अप्रैल में जहां 50 मामले थे, पिछले माह बढ़कर यह 114 पहुंच गए। इसमें कोबरा, करैत और रसल वाइपर जैसी जहरीली प्रजाति के सांप भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  (एलबीएस छात्र संघ चुनाव अपडेट) यह बने निर्विरोध सचिव, देखें पूरी खबर-

बारिश के कारण इनके ठिकानों में पानी भर जाता है। जिससे ये अपने बिलो से बाहर निकल आते है। ऐसे में आगे घटनाएं और बढ़ेंगी। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। आबादी में सांप या किसी अन्य वन्यजीवों के पहुंचने पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू लिए पहुंचती है। रेंज व डिवीजन स्तर पर टीमों का गठन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तालाब में डूबने से पिता- पुत्र की हुई मौत, गांव में छाया मातम

वही तराई केंद्रीय की क्यूआरटी टीम लामाचौड़, बेलबाबा, हल्दूचौड़ से काठगोदाम क्षेत्र तक सूचना पर पहुंचती है। बरसात के कारण सुबह से लेकर रात तक लोगों से सूचना पहुंच रही है। अप्रैल में 50 और मई में 68 मामले सामने आए थे। लेकिन जून में संख्या काफी बढ़कर 114 पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  गौला में कब तक होगा खनन जानने के लिए यहां क्लिक करें