उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता में पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर की हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप

लालकुआं न्यूज़– लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय में पति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ लड़ाई- झगड़े की शिकायत पर थाने पहुंचे दबंगों ने थानाध्यक्ष से की हाथापाई, घायल थानाध्यक्ष अस्पताल में भर्ती।

 

सोमवार की रात को रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता की अपनी पत्नी ललिता से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने चुन्नी से अपनी पत्नी ललिता का घोट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गए। वही सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला- अब 60 के बजाए 65 की उम्र में रिटायर होंगे विशेषज्ञ डाॅक्टर, नियमावली को मिली मंजूरी

 

गोविंद का पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरा विवाह हुआ था। ललिता का भी पहले पति की मौत हो गई थी। आरोपित की पहली पत्नी से दो बच्चे है। जबकि मृतका का पहले पति से एक बेटी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में बिरयानी कार्यशाला में बिरयानी का लुफ्त उठाने छात्रों का लगा तांता