उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी शहर के तीनपानी बाईपास से इंडियन ऑयल डिपो लालकुआँ तक बनेगी सड़क, ये होगा फायदा

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी शहर के तीनपानी बाइपास से इंडियन ऑयल डिपो लालकुआं तक 14 किलोमीटर डेढ़ लाइन सड़क 27 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। वही लोक निर्माण विभाग को वन भूमि की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। लोनिवि ने इस सड़क की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी है। 

इसी के साथ परिवहन मंत्रालय को स्पेशल असिस्टेंट स्कीम के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 5.5 मीटर डामर की सड़क और दोनों ओर 1.10  मीटर की पटरी बनाई जाएगी। इसके लिए मार्च से पहले बजट मिलने का अनुमान है। उधर लोनिवि ने क्षतिपूरक वन और एनपीबी के जारी 2.68 करोड़ रुपये भी वन विभाग को दे दिए हैं। अब वन विभाग भूमि का चिह्नीकरण कर लोनिवि को हस्तांतरित करेगा। इसके बाद पेड़ों की गिनती शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की करी समीक्षा बैठक।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि वन विभाग से नौ मीटर चौड़ाई के हिसाब से जमीन मिली है। इसमें डेढ़ लेन सड़क बनाई जाएगी। सड़क के दोनों ओर 1.10 मीटर की पटरी बनाई जाएगी। इसके लिए 27 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

ये होगा फायदा –

1- यह सड़क करीब 20 ग्राम सभाओं और बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए बाइपास का काम करेगी। 2- इंडियन ऑयल से पर्वतीय क्षेत्र को आने-जाने वाले तेल के टैंकर इसी सड़क से गुजरेंगे। 3- गौला खनन से जुड़े वाहन इसी सड़क से होते हुए स्टोन क्रशर को जाएंगे। 4- स्टोन क्रशर से पहाड़ जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते जाएंगे। 5- बरेली रोड पर वाहनों का दबाव घटेगा।

ये भी जानें

1- 2014 में तत्कालीन सीएम ने बाइपास बनाने की घोषणा की थी। 2- 2017 में 12.33 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया। 3- 14 जून 2023 में वन विभाग ने वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक सहमति दी। 4- 12 सितंबर 2023 को शासन ने क्षतिपूरक वृक्षारोपण और एनपीबी के लिए 2.87 करोड़ की राशि जारी की। 5- 57 लाख रुपये 14 किमी सड़क के डिजाइन और डीपीआर के लिए जारी। 6- 5.5 मीटर चौड़ाई में होगा डामरीकरण। सड़क के दोनों ओर 1.10 मीटर बनेगी पटरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने इन जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी