अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- प्रदेश में 25 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अब दून से दिल्ली का सफर तीन घंटे का होगा।

देहरादून न्यूज़- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। 25 मई को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागु, ये हैं आचार संहिता के नियम, इन कामो पर रहेगी पाबंदियां

मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। उन्होंने लिखा है कि इस अभूतपूर्व सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी का सभी प्रदेशवासियों की ओर से करोड़ों बार आभार।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए धामी सरकार उठाएगी अब बड़ा कदम, पढ़े पूरी खबर

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम देहरादून पहुंची। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी। माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के जरिये देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।