उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

एक पखवाड़े पूर्व बिंदुखत्ता से लापता हुए टुकटुक चालक का सुराग न मिलने से ग्रामीणों ने स्थानीय तहसील में दिया धरना, आयुक्त को भेजा ज्ञापन।

लालकुआं न्यूज़- बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम निवासी टुकटुक चालक रवि कोहली के गत 6 अगस्त को अचानक घर से लापता हो जाने के बाद से उसका कहीं सुराग नहीं लगने से आशंकित परिजनों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने लालकुआं तहसील में पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया, तथा मंडलायुक्त कुमाऊं को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब परोस रहे दुकान स्वामी को लालकुआँ पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि रवि कोहली के अचानक लापता हो जाने से उसके परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। उन्होंने अभिलंब रवि कोहली की खोजबीन तेज करने की पुलिस प्रशासन से मांग की।


इस दौरान ग्रामीणों ने रवि कोहली की तलाश तेज करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए तहसील प्रांगण में सभा की। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के एससी विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, गिरधर बम, भगवान सिंह धामी, राजेंद्र सिंह खनवाल, प्रदीप बथ्याल, कल्याण चन्याल, पूरन गौतम, सूरज जगरिया, शंकर राम, संजय टम्टा, संजय कोहली, राज कोहली, सुरेश कोहली, रमेश राम, बसंत चन्याल, बीना जोशी, विमला जोशी, मजदूर संगठन के अध्यक्ष उमेद राम , मीना जलाल, तुलसी, शंकर राम, प्रभात पाल, मनोज कुमार, सुमित कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीओ अनिल कुमार जोशी को स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख वन संरक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा