उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रिश्तों का कत्ल: पिता ने शराब के विवाद में बेटे की सीने पर वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम रांघढ़वाला से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही 35 वर्षीय बेटे सन्नी की नुकीले हथियार से सीने पर वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ महिला की एक शिकायत पर एक्शन में आये कुमाऊं कमिश्नर, अब दौड़ लगा रहे नगर निगम के कर्मचारी

 

 

जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि खूनखराबे में बदल गया। पिता के हमले से सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन बच्चों का पिता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : (बड़ी खबर) मौसम विभाग ने जारी किया अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल जिले में भी ऑरेंज अलर्ट

 

 

घटना की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

 

 

सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में धुत युवक ने किया जमकर हंगामा, पुलिस वैन का शीशा तोड़ा, कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो