काम की खबर… पूरा पढ़े आज सुरुचि इंडेन गैस ने
5 वर्ष में बदले गैस का पाइप ।
लालकुआं न्यूज़– क्या आपको पता है, आप गैस का उपयोग करते हैं तो आपको 5 वर्षों में गैस के पाइप को बदल लेना चाहिए, यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर बताया गया है, इसी क्रम में आज सुरुचि इंडियन गैस ने राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय इंद्रानगर 1 में इसी से संबंधित इंडियन ऑयल के फील्ड अधिकारी नैनीताल अश्वनी कुमार की उपस्थिति में हाउस पाइप वाला सेफ्टी क्लिनिक लगाया गया, अश्विनी कुमार द्वारा बताया गया कि हर गैस उपभोक्ता को 5 साल में एक बार अपनी गैस की पाइप को बदल लेना चाहिए क्योंकि जो इस पर सुरक्षा हो लगा रहता है,
उसकी अवधि लगभग 5 वर्ष की ही होती है जिस वजह से सभी इंडियन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देशित किया गया है की वह हर गैस उपभोक्ता के घर जाकर चार्ज करें, जिनकी सुरक्षा होस को 4 साल हो गए हैं उन्हें तत्काल बदला जाए, सुरुचि इंडियन गैस लालकुआं के प्रबंधक एडवोकेट के आर सिंह ने बताया कि होस पाइप को बदलने के लिए ग्राहक को होस पाइप का निर्धारित चार्ज देना होगा, ग्राहक से अन्य सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा, इस दौरान सुरुचि इंडेन गैस के मैनेजर सतीश कुमार, स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं, छात्र छात्राएं व सुरुचि इंडियन गैस का स्टाफ उपस्थित रहा।