उत्तराखण्ड

जानलेवा हमले में बाल बाल बचे एसडीएम।


काशीपुर।

खनन माफियाओं ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह पर क्रेटा कार से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। हमले में एसडीएम बाल बाल बच गए। उपजिलाधिकारी के चालक ने कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसडीएम के चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 22 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे बजे जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड़ पर स्कूल के पास खनन की चैंकिंग की जा रही थी। तभी कुछ लोग एक गाड़ी से उपजिलाधिकारी की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिये तो चैकिंग के लिए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय एक क्रेटा गाड़ी जो पहले से वहां रुकी थी। क्रेटा गाड़ी के चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से उपजिलाधिकारी बाल–बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी का चालक वहां से गाड़ी लेकर भाग गया। लेकिन गाड़ी का नंबर चालक ने नोट कर लिया। गाड़ी का नंबर यूके UK18 पी-9899 था। तत्काल घटना की सूचना कुण्डेश्वरी चौकी इंचार्ज को दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्रेटा गाड़ी के चालक के खिलाफ धारा 186, 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि चालक की तहरीर के आधार पर क्रेटा गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।