उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में फिर बरसेगा आसमान: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, इन दो जिलों में स्कूल बंद

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज से अति तेज वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

देहरादून समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में 24 और 25 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश, आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की धामी सरकार इन अधिकारियों से नाराज, जिलों से लेकर सचिवालय स्तर पर गिर सकती है गाज, ये है पूरा मामला

 

 

स्कूलों पर असर: चमोली और उत्तरकाशी में छुट्टी

भीषण मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारियों ने एहतियातन यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को केंद्र से मिले 453 करोड़ रुपये, बनेंगे 12 नए रास्ते और 3 पुल, आपके जिले को क्या मिला?

 

 

27 अगस्त तक सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त तक राज्यभर में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे संवेदनशील जिलों में भारी से अति भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  संगीत कलाकारों ने देवभूमि भक्ति संगीत संगठन का किया गठन, विवेक बने अध्यक्ष ललित सचिव

 

 

प्रशासन की चेतावनी

राज्य प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

 

 

⚠️ सलाह: यात्रियों और स्थानीय लोगों को अपडेट सिर्फ अधिकृत स्रोतों से ही लेने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।