छात्र-छात्राओं ने भूगोल के अध्यापक पर लगाया साजिश कर फेल करने का आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दिया ज्ञापन
लालकुआं न्यूज़- राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा के 2 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन देते हुए भूगोल विषय के अध्यापक पर 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 93 विद्यार्थियों में से 33 को भूगोल विषय पर साजिशन फेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा में 11वीं की परीक्षा देने वाले 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा धौलाखेड़ा स्थित कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देते हुए कहा कि जीआईसी बिंदुखेड़ा के इस शैक्षणिक सत्र में 11वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान भूगोल विषय के अध्यापक एमएस माथुर ने 93 छात्र-छात्राओं में से 33 को भूगोल विषय में साजिश के तहत अनुत्तीर्ण कर दिया है, ज्ञापन देने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि भूगोल के अध्यापक एसएस माथुर उनसे कह रहे हैं कि वह बच्चे अनुशासनहीनता करते हैं, इसीलिए उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया है, छात्र-छात्राओं ने मांग की कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को अन्य शिक्षक से पुनः जांच कराते हुए उनका मूल्यांकन करवाने की कार्यवाही की जाए, ज्ञापन देने वालों में अर्जुन आर्या, हर्षित तुलेड़ा, पायल मिश्रा, कमलेश आर्या, बबीता तुलेड़ा, नीरज कुमार, बबलू तुलेड़ा, दीपक जोशी और ललिता पवार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
इधर भूगोल विषय के अध्यापक एमएस माथुर का कहना है कि उनके द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में कोई कोताही नहीं बरती है। जिनको जितने नंबर मिलने चाहिए थे।
जीआईसी पुरानाखत्ता के प्रधानाचार्य यूके सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में कुछ बच्चों के अभिभावक उक्त मामले को लाए थे, जिस पर उन्होंने उन्हें सलाह दी है कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर पुनः मूल्यांकन के आदेश करा लाए। वह उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन किसी अन्य अध्यापक से करवा देंगे।